कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, अमाउंट चार्ट कैसे देखे?

जैसे की हम आपको अपने आर्टिकल द्वारा राजस्थान से जुडी योजनाओ की जानकारी देते रहते है। ऐसे ही सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान है। Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के अंतर्गत राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए डेयरी खोलने वाले पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा बैंकों के जरिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थी लोन प्राप्त करके अपना डेयरी फॉर्म खोल सकेंगे।

इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा लिए गए लोन को समय पर लौट आने पर लाभार्थियों को 30% की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के अन्तगर्त लोगो के रोज़गार में बढ़ोतरी की जयेगी। जिससे नागरिको की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आएगा अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है तो आप को इस योजना के तहत आवेदन करके इस योजना का लाभं उठाने में सक्षम हो पाएंगे और इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालन एवं डेयरी चलाने वालों के लिए की गई है।एक इकाई की अनुमानित कीमत कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत लगभग 36.67 लाख की होगी। इसमें से कुल व्यय का 30% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा देसी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। और 60% धनराशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में डेयरी चलाने के लिए दी जाएगी। जिसमें इस योजना के तहत लाभार्थी को मात्र 10% ही खर्च करना होगा। इस योजना के माध्यम से पशुपालकों एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा और अगर लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुका दिया जाता है।

तो उसे इस लोन पर सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा। प्रशाशन में कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को लिया गया हैं क्योकि गाय का दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक होता हैं लेकिन गाय के दूध में अब काफी मिलावट की जाती हैं इसलिए पशुपालकों को देसी गाय के दूध में बढ़ोत्तरी करने के लिए सब्सिटी एवं 90% का लोन राजस्थान सरकार द्वारा देने का फैसला लिया लिया गया हैं।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान

Highlights of Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan

योजना का नामकामधेनु डेयरी योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभलोन एवं सब्सिडी
राज्यराजस्थान
उद्देश्यदेसी गाय के दूध को बढ़ावा देना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना
साल2024
आवेदन प्रक्रियाOnline
अधिकारिक वेबसाइटgopalan.rajasthan.gov.in

कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देसी गाय के दूध को बढ़ावा देना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लोन पर सरकार द्वारा 30% सब्सिडी का लाभ प्रदान करना है। गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। गाय के दूध से स्वास्थ्य के काफी अच्छा होता है। लेकिन पिछले कई वर्षों से गाय के दूध में मिलावट देखने को मिल रही है। इसीलिए देसी गाय के दूध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया गया है।

जिससे कि राज्य में दूध उत्पादन और डेयरी संचालन का कार्य बढ़ा जा सके इसी उद्देश्य से इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा नागरिको को रोजगार प्राप्त हो। उसके लिए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरु किया हैजिससे पशुपालकों एवं डेयरी चलाने वाले किसानों को लाभ प्राप्त होगा। और वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के माध्यम से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। और राज्य का भी विकास होगा।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के लाभार्थी

  • पशुपालक
  • बेरोजगार युवा
  • किसान
  • महिलाएं आदि।

कामधेनु डेयरी योजना (पात्रता)

  • आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास कम से कम 1 एकड़ ज़मीन का होना अनिवार्य हैं जिससे की पशुओं को रखने के लिए प्रबंध किया जा सकें।
  • लाभार्थी को पशुपालन में 3 साल का अनुभव होना ज़रूरी हैं जिससे की वो अपने पशुओं की देखभाल और भी अच्छे से कर सकें।
  • डेयरी को खोलने के लिए लाभार्थी के पास चारे की सुविधा होना अनिवार्य हैं।
  • इस योजना के द्वारा बेरोज़गार को रोज़गार से जोड़ना हैं।
  • लाभ के लिए खुद का व्यवसाय करने वाले लाभार्थी पात्र हैं।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा। जो 36 लाख रूपए से अधिक का नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास देसी नस्ल की गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो बीयांत की होनी चाहिए। और 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत किसान को केवल लागत का 10% भुगतान करना होगा।
  • आवेदक के पास डेयरी खोलने के लिए पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम 1 एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • गाय या भैंस रखने की सुविधा अधिकतम संख्या 30 है।
  • एक बार में गोवंश को 15 तथा 6 महीने बाद द्वितीय चरण में फिर 15 देसी गाय खरीदनी होगी।
  • इस क्षेत्र में लाभार्थी को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan की मुख्य विशेषताएं

  • बेरोजगार नागरिकों को रोजगार से जोड़ना
  • राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना
  • रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी लाना
  • गोवंश को बढ़ावा देना।
  • दूध से अनेक प्रकार के उत्पाद तैयार कर अधिक मुनाफा कमाना

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लाभ

  • लाभ राज्य के उन सभी नागरिकों को मिलेगा जो पशुपालन करते हैं।
  • अगर लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुका दिया जाता है। तो उसे इस लोन पर सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से लोगों को अच्छी क्वालिटी का दूध बेहतर दामों में मिलेगा।
  • पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा देसी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को रोजगार मिलेगा। और कई अन्य अवसर भी प्राप्त हो गए। जिसके माध्यम से वह अपना कार्य अच्छे से कर सकेंगे।
  • राज्य के युवा वर्ग और महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का रास्ता मिलेगा।
  • पशुपालकों को काम करने के लिए शिक्षित किया जाएगा। जिससे पशुपालक काम को अच्छे से करेंगे और मुनाफा भी अच्छा प्राप्त होगा।

दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • जमीनी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पशुपालक होने का प्रमाण

राजस्थान में कुल पंजीकृत गौशाला/नंदीशाला/कांजीहाउस

Sanstha Details in Nodal_Office_Ajmer Nodal OfficeBack  
Serial NoCodeNameReg. ActReg. NumberRegistration DateLarge Gauvansh (Age >= 3)Small Gauvansh (Age < 3)Total Govansh
1GP01/ABAAnand Gopal GoshalaRaj. Gaushala Act 1960823/200730/Jun/200717427201
2Gopal Krishna Goshala Foy Sagar106/9410/Jan/199415738195
3Gyanodya Goshala Nareli125/9624/Jul/19968104651275
4Nrisingh Gopal Goshala Aradka979/0911/Jun/2009404127531
5Pushkar Gau Adi Pashushala Lohagan ajmer1461/9201/Feb/1992177218395
6Sita Goshala Paharganj AjmerA 5517/Jun/196624479323
Total19669542920

कामधेनु डेयरी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार गोपालन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Kamdhenu Yojana के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF में खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • सरकार द्वारा सत्यापन किए जाने के बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रकार आप सरलता पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Discover more from Modi Scheme

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Modi Scheme

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading