जल जीवन मिशन 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करे और पात्रता व लाभ क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा नागरिको को सुविधा देने के लिए एक मुहीम चलाये जा रही हैं। इस योजना का नाम जल जीवन मिशन स्कीम हैं। इस योजना के तहत नागरिको को पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पानी को लेकर देश के नागरिको को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। यदि आप हमारे इस आर्टिकल के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। क्योकि आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी विस्तार से देंगे। जैसे – योजना का लाभ, उद्देश्य , आवेदन प्रक्रिया दस्तावेज आदि सभी जानकरी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

जल जीवन मिशन

हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को योजना की शुरुआत की गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि नागरिको को पानी की किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 3,50 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। क्यकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जिन्हे कई किलो मील दूर चलना पड़ता हैं। उन सबकी स्थति को ध्यान में रखते हुए केन्दर सरकार ने जल जीवन मिशन को हाल ही में शुरू किया हैं। अब इस योजना के तहत देश के सभी घरो में पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा।

जल जीवन मिशन

Highlights of Jal Jeevan Mission Yojana

स्कीमजल जीवन मिशन स्कीम
 योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटjaljeevanmission.gov.in
लाभघर घर तक पानी की सुविधा उपलब्ध
उद्देश्यशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को पानी की सुविधाएं उपलब्ध करवाना
बजट3,50 लाख करोड़ रूपए
विभागपेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग
जल शक्ति मंत्रालयMINISTRY OF JAL SHAKTI
सत्र2024

जल जीवन मिशन का उद्देश्य

जैसा की हम सभी जानते हैं की पानी की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या हैं ,जिसे ज्यादातर ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को झेलना पड़ता हैं। क्योकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जिन्हे पानी प्राप्त करने के लिए कई मील पैदल चलना पड़ता हैं। इन सभी स्थति को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन को शुरू किया गया हैं।

इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई हैं। इस योजना का उद्देशय सभी परिवारों को पाइप के माध्यम से ताजा एवं स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही साथ प्रदेश स्तर पर भी जल जीवन मिशन को आगे बढाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस इस योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 17.87 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से अब तक सरकार द्वारा 3.27 करोड़ परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ग्रामीण जल जीवन मिशन की विशेषताएं एवं लाभ

  • केनेद्र सरकार द्वारा इस योजना का ज्यादातर लाभ महिलाओं एवं बालिकाओं को प्राप्त कराया जाएगा।
  • योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीण घरों तक घरेलू कार्यशील नल कनेक्शन की व्यवस्था उपलब्ध करवाना हैं।
  • जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्थानीय जल संस्थानों के प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके गांव में पेयजल के स्रोत के साधन में वृद्धि होगी।
  • प्रत्येक ग्रामीण घर में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन लगा पाएंगे।
  • तथा योजना के तहत गावं में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
  • इसके आलावा इसमें आगनबाड़ी केंद्र ,स्कूल ,ग्राम पंचायत भवन ,स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पानी के कनेक्शन उपलब्ध किये जायेंगे।
  • केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 3.60 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके सभी समस्याओं से ग्रामीण परिवारों को मुक्ति मिलेगी।
  • 19 करोड़ 17 लाख ,20 हजार 832 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन की सुविधा दी जा रही हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 6 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया जा रहा हैं।

जल जीवन मिशन योजना के लिए बजट

क्रम संख्या वित्तीय वर्ष योजना में केंद्र सरकार की सहभागिता राज्य सरकार की सहभागिता कुल बजट की राशि 
12019-2020 करोड़ 798 लाख रूपए15 करोड़ 202 लाख36 करोड़ रूपए
22020-2134 करोड़ 753 लाख25 करोड़ 247 लाख60 करोड़ रूपए
32021-2258 करोड़ 011 लाख रूपए41 करोड़ 989 लाख100 करोड़ रूपए
42022-2348 करोड़ 708 लाख रूपए35 करोड़ 292 लाख84 हजार करोड़ रूपए
52024-2446 करोड़ 382 लाख रूपए33 करोड़ 618 लाख80,000
6कुल राशि 2,08,652 1,51,348 3,60,000  
लाभार्थी राज्यों का विवरण

वित्तीय वर्ष के अनुसार ग्रामीण जल जीवन सभी राज्यो को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ देना हैं। इसकी सभी जानकारी हम आपको नीचे अपने आर्टिकल के माध्यम से दे रहें हैं , जो इस प्रकार हैं।

उत्तराखंड14.97 %
जम्मू-कश्मीर14.94 %
राजस्थान3.69 %
असम3.39 %
झारखंड3.36 %
लद्दाख2.25 %
केरल1.78 %
पश्चिम बंगाल1.44 %
कर्नाटक1.40 %
फंड आवंटन पात्रता एवं मानदंड
  • इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के लिए फंड शयेरिंग पैर्टन का 90 प्रतिशत भाग केंद्र सरकार का एवं 10 प्रतिशत भाग राज्य सरकार के द्वारा देय होगा।
  • इसका वहन हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए 100 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • तथा अन्य बचे क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत फंड शेयर किया जाएगा।
  • इसके आलावा योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जाने वाला पानी पीने योग्य होना चाहिए।
  • 20% वेटेज और 10% वेटेज के साथ अतिरिक्त मानदंड के रूप में घरेलू कनेक्शन ग्रामीण को प्रदान किया जाएगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना


Discover more from Modi Scheme

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Modi Scheme

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading