अग्निपथ योजना 2024 Agneepath Bharti Online Form, Eligibility, Last Date

भारतीय सेवा में नवयुवकों को भर्ती करके सुना को अधिक मजबूत बनाने के लिए भारतीय सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना 2024 की शुरुआत की गई थी। अग्निपथ योजना उनके द्वारा देश में रहने वाले कई युवकों को भारतीय सेना में एक निश्चित समय तक भर्ती होकर देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी अग्निपथ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पड़ी क्योंकि इस लेख में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं, जिससे की आप इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सके।

अग्निपथ योजना

Agneepath Scheme सेवा से जुड़ी हुई केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत भारतीय सेवा में नवयुवकों को नवयुवकों को प्रशिक्षण अवधि समिति 4 साल के लिए भर्ती होने का मौका दिया जाएगा। भर्ती होने वाले भारती युवकों में से जो भी युवक अधिक योग्य होंगे उन्हें सेवा में निश्चित तौर पर भर्ती किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ अन्य युवकों को आकर्षक सेवा निधि के साथ सम्मानित किया जाएगा जिससे कि उनका जीवन अधिक बेहतर हो सके, ऐसे में अगर आप अग्निपथ योजना का लाभ इसके लिए आवेदन करके उठा सकते हैं।

अग्निपथ योजना

Highlights of Agneepath Recruitment 

विषयमुख्य बातें
अग्निपथ योजना 2024भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने के लिए युवाओं को भारतीय सेवा में भर्ती करने की पहल।
योग्य युवाओं के लिए भारतीय सेना में निश्चित अवधि के लिए सेवा करने का मौका प्रदान करती है।
अग्निपथ योजना के उद्देश्यभारतीय सेवा को मजबूत करना और सेवाकर्मियों की औसत आयु को कम करना।
युवाओं को राष्ट्र की सेवा में आकर्षक लाभ प्रदान करना।
अग्निपथ रिक्ति 2024 की पात्रतान्यूनतम आयु: 17.5 वर्ष, अधिकतम आयु: 23 वर्ष।
कम से कम 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण शामिल हैं।
विकलांगता कम्पेंसेशनस्वीकृत विकलांगता का प्रतिशत और उसका संबंधित मुआवजा प्रतिशत।
मृत्यु की स्थिति में लाभकर्तव्य के दौरान या सामान्य परिस्थितियों के कारण मौके पर अग्निवीर सैनिकों के लिए मुआवजा और लाभ।
अग्निवीर वेतनवर्षवार वेतन और अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान के रूप में योगदान।
भर्ती प्रक्रियाविभिन्न वर्षों में भारतीय सैन्य के विभिन्न शाखाओं के लिए भर्ती कोटा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियासरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कदम।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना का उद्देश्य भारतीय सेवा को अधिक मजबूत बनाना है। इस योजना के द्वारा नवयुवकों को भारतीय सेवा में 4 वर्ष के लिए भर्ती किया जाएगा जिससे भारतीय सेवा की औसतन आयु घटेगी जिससे देश की सेना अधिक मजबूत होगी। इसके अलावा जो भी युवा सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करने हैं मैं रुचि रखते हैं वह भी योजना में शामिल होकर देश की सेवा कर पाएंगे। अग्निपथ योजना के द्वारा युवकों को न केवल देश की सेवा करने का मौका मिलेगा बल्कि अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।

अग्निपथ योजना

Agneepath Recruitment के लाभ

  • अग्निपथ योजना के द्वारा देश की सेवा की औसतन आयु को कम किया जाएगा जिससे देश की सेना अधिक समर्थ और मजबूत बनेगी।
  • अग्निपथ योजना के द्वारा युवाओं को भारतीय सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा कई आकर्षक सुविधाओं के साथ।
  • योजना में शामिल होने के बाद युवाओं को भारतीय सेना की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
  • योजना के द्वारा सेवा में शामिल होने वाले कई युवाओं को सेना में लंबी समयावधि के लिए भर्ती किया जाएगा तो वही बाकियों को बेहतर सेवा निधि दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना

पात्रता
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • पद के अनुसार आवेदक का आठवीं से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण होने चाहिए।

अग्निपथ योजना

एक्सीडेंट ऑफ डिसेबिलिटी

Percentage of disability acceptedPercentage to be reckoned for computing disability compensation
Between 20% and 49%50%
Between 50% and 75%75%
Between 76% and 100%100%

मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ

कैटेगरीअग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवर 44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण disability होने की स्थिति मेंएकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

Agnipath Recruitment

Agniveer Salary
YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by the government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 yearsRs 5.02 lakhRs 5.02 lakh
Agnipath Recruitment

Recruitment Process

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

Important Dates

EventsDates
Indian ArmyIndian NavyAir Force
Notification Release DateNotified SoonNotified SoonNotified Soon
Apply Online DatesNotified SoonNotified SoonNotified Soon
ExaminationNotified SoonNotified SoonNotified Soon
Last Date of registrationNotified SoonNotified SoonNotified Soon
The first Batch of AgniveerNotified SoonNotified SoonNotified Soon
Training DatesNotified SoonNotified SoonNotified Soon
अग्निपथ योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?

अगर आप अग्निपथ स्कीम का लाभ उठाना चाहते हो तो उसके लिए आपको इससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता करना होगा जिससे की आप योजना में आवेदन कर सको।अगर आप केंद्र सरकार के द्वारा देश की सेवा को मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम 2024 के अंतर्गत बेहद गया आसानी से आवेदन कर सकते हो जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आप भारतीय सेवा के आधिकारिक कैरियर वेबसाइट पर जाएं जहां आपको अग्निपथ भर्ती की नोटिफिकेशन लिंक मिलेगी, जिस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने भर्ती का आधिकारिक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको आवेदन लिंक मिलेगी, जिस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से भरें और बताए गए सभी दस्तावेजों की स्टैंड को भी अपलोड कर दें।
  • अंत में इस फॉर्म को एक बार सटीक रूप से चेक करते हुए अपलोड कर दें जिससे कि आप योजना में आवेदन कर सकें।
  • इस तरह से आप बेहद ही आसानी से केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय सेवा को मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना में शामिल होकर एक भारतीय सैनिक के रूप में कार्य कर पाएंगे और भारतीय सेवा से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सेवा कर पाएंगे।
  • अगर आप पात्र होंगे तो आपको योजना का लाभ उठाकर देश की सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा।

मनरेगा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Official LinkApply Now
ModiScheme HomepageApply Now

 


Discover more from Modi Scheme

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Modi Scheme

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading